जैश-ए-मोहम्मद का पूर्व आतंकवादी 20 साल की तलाश के बाद किश्तवाड़ में गिरफ्तार |

जैश-ए-मोहम्मद का पूर्व आतंकवादी 20 साल की तलाश के बाद किश्तवाड़ में गिरफ्तार

जैश-ए-मोहम्मद का पूर्व आतंकवादी 20 साल की तलाश के बाद किश्तवाड़ में गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:58 PM IST, Published Date : September 26, 2021/5:16 pm IST

जम्मू, 26 सितंबर (भाषा) पिछले 20 वर्ष से फरार आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के एक पूर्व सदस्य को जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ जिले से रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि मारवाह थाना क्षेत्र में 2001 में अपहरण एवं हत्या के मामले में वांछित नौगाम गांव के निवासी बशीर अहमद उर्फ जफर खान को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसी के साथ पुलिस ने 15 सितंबर से अब तक जिले में चार भगोड़े आतंकवादियों को गिरफ्तार किया है।

इससे पहले 12 साल से फरार नजीर अहमद को 15 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। इसके दो दिन बाद पुलिस ने 19 साल से फरार अब्दुल गनी उर्फ माविया को गिरफ्तार किया था। दुल्ला उर्फ जमील को 25 सितंबर को गिरफ्तार किया गया था। वह 20 साल से फरार था।

प्रवक्ता ने बताया कि पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर मारवाह इलाके में संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर बशीर अहमद को गिरफ्तार कर लिया। उन्होंने बताया कि एक स्थानीय अदालत ने उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया है।

भाषा सिम्मी नीरज

नीरज

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers