पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

पूर्व सांसद रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में लिया

  •  
  • Publish Date - May 25, 2024 / 06:11 PM IST,
    Updated On - May 25, 2024 / 06:11 PM IST

प्रयागराज (उप्र), 25 मई (भाषा) लोकसभा चुनाव के छठे चरण के मतदान के दौरान प्रयागराज के करेली में शनिवार की दोपहर एक मतदान स्थल पर सहायक पुलिस आयुक्त पुष्कर वर्मा के साथ नोंकझोंक के बाद पूर्व सांसद और सपा के वरिष्ठ नेता रेवती रमण सिंह को पुलिस ने हिरासत में ले लिया। पुलिस उन्हें करेली थाने ले गई।

इलाहाबाद सीट से कांग्रेस प्रत्याशी उज्जवल रमण सिंह के पिता रेवती रमण सिंह को पुलिस हिरासत में लिए जाने के बाद सपा और कांग्रेस के कई नेता और कार्यकर्ता थाने के बाहर एकत्रित हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया की कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए पीएसी कर्मियों को भी थाने के आसपास तैनात किया गया है।

भाषा राजेंद्र शफीक

शफीक