सबरीमला सोना मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार को दो दिन की एसआईटी हिरासत में भेजा गया

सबरीमला सोना मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार को दो दिन की एसआईटी हिरासत में भेजा गया

सबरीमला सोना मामले में टीडीबी के पूर्व अध्यक्ष पद्मकुमार को दो दिन की एसआईटी हिरासत में भेजा गया
Modified Date: November 26, 2025 / 02:30 pm IST
Published Date: November 26, 2025 2:30 pm IST

कोल्लम (केरल), 26 नवंबर (भाषा) केरल की एक अदालत ने मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के नेता और डीटीबी के पूर्व अध्यक्ष ए. पद्मकुमार को सबरीमला में भगवान अयप्पा मंदिर से सोना गायब होने से संबंधित मामले की जांच कर रही एसआईटी की दो दिन की हिरासत में भेज दिया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस ने बताया कि विशेष सतर्कता अदालत ने श्रीकोविल (गर्भगृह) के चौखटों से सोना गायब होने के संबंध में पद्मकुमार से पूछताछ के लिए उन्हें हिरासत में लेने के विशेष जांच दल (एसआईटी) के अनुरोध को स्वीकार कर लिया।

अदालत ने कहा कि हिरासत की अवधि पूरी होने के बाद उन्हें बृहस्पतिवार शाम को अदालत में पेश किया जाएगा।

 ⁠

पद्मकुमार को पिछले बृहस्पतिवार को गिरफ्तार किया गया था।

माकपा के पूर्व विधायक पद्मकुमार 2019 में टीडीबी के अध्यक्ष थे।

एसआईटी दो मामलों की जांच कर रही है, पहला मामला द्वारपालक (संरक्षक देवता) की मूर्तियों पर सोना चढ़ी प्लेटों से सोना गायब होने से संबंधित है, तथा दूसरा मामला श्रीकोविल द्वार-चौखट से संबंधित है। पद्मकुमार दूसरे मामले में आठवें आरोपी हैं।

भाषा

जोहेब नरेश

नरेश


लेखक के बारे में