मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली |

मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली

मृत कोविड योद्धाओं के चार बच्चों को छात्रवृत्ति मिली

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:51 PM IST, Published Date : August 1, 2021/8:05 pm IST

बेंलगुरु, एक अगस्त (भाषा) कोविड के दौरान ड्यूटी करते हुए जान गंवाने वाले योद्धाओं के चार बच्चों को दो-दो लाख रुपये की छात्रवृत्ति मिली है। ‘कृतज्ञ पुरस्कार’ कार्यक्रम के तहत लाभार्थियों की यहां घोषित पहली सूची में उनका नाम है।

‘कृतज्ञ’ कावेरी अस्पताल की एक पहल है जिसका मकसद बेंगलुरू के स्वास्थ्य योद्धाओं को सम्मानित करना है। छात्रवृत्ति की घोषणा करते हुए ‘कृतज्ञ’ की आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं कावेरी अस्पताल के कार्यकारी निदेशक डॉ विजय भास्करण ने कहा कि यह एक ऐसी योजना है जिसमें मृत कोविड योद्धाओं के परिवार के सदस्य कभी भी आवेदन कर सकते हैं।

उन्होंने कहा, “ हम आवेदनों की जांच करेंगे और पात्र मामलों पर विचार करेंगे।”

अस्पताल ने बयान में कहा कि मृत कोविड योद्धाओं के बच्चों की ओर से नौकरी के लिए आवेदन मिला था और उम्मीदवारों की वरीयता के मुताबिक उनकी जांच की जा रही है।

भाषा

नोमान नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers