राना गांव में आग लगने से चार मकान जलकर राख, 11 परिवार हुए बेघर

राना गांव में आग लगने से चार मकान जलकर राख, 11 परिवार हुए बेघर

  •  
  • Publish Date - January 31, 2023 / 05:16 PM IST,
    Updated On - January 31, 2023 / 05:16 PM IST

उत्तरकाशी, 31 जनवरी (भाषा) उत्तराखंड के उत्तरकाशी जिले के बड़कोट क्षेत्र में एक गांव में आग लगने से चार मकान जलकर राख हो गए। हांलांकि, घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

बड़कोट के तहसीलदार धनीराम डंगवाल ने बताया कि घटना राना गांव में सोमवार देर रात करीब एक बजे हुई, जहां आग लगने से चार मकान जलकर पूरी तरह से राख हो गए।

उन्होंने बताया कि इन मकानों में रह रहे 11 परिवार बेघर हो गए हैं और इनके अंदर रखा खाद्यान्न, बिस्तर, कपड़े, नगदी, सोने चांदी के गहने सहित अन्य सामान जलकर नष्ट हो गया।

राजस्व विभाग, राज्य आपदा प्रतिवादन बल और अग्निशमन विभाग की मदद से आग पर काबू पाया गया, आग में किसी प्रकार की जनहानि व पशुहानि नही हुई ।

डंगवाल ने बताया कि पीड़ित परिवारों को पांच-पांच हजार रुपये की राशि दी गयी है। उन्होंने कहा कि अग्निकांड से उक्त परिवारों का करीब 30 लाख रू के नुकसान का आकलन किया गया है, आग लगने के कारणों का पता नहीं चल पाया है।

भाषा सं दीप्ति दीप्ति रंजन

रंजन