श्रीनगर जिले में चार आतंकवादी सक्रिय: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी |

श्रीनगर जिले में चार आतंकवादी सक्रिय: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

श्रीनगर जिले में चार आतंकवादी सक्रिय: वरिष्ठ पुलिस अधिकारी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:27 PM IST, Published Date : September 15, 2021/5:50 pm IST

श्रीनगर, 15 सितंबर (भाषा) जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर जिले में चार आतंकवादी सक्रिय हैं और सुरक्षा बल उन्हें निष्क्रिय करने की कोशिश में जुटे हैं।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।

श्रीनगर में आयोजित एक समारोह के इतर सुरक्षा बलों पर हमलों की घटनाओं में वृद्धि के बारे में पत्रकारों द्वारा सवाल किए जाने पर पुलिस महानिरीक्षक (कश्मीर क्षेत्र) विजय कुमार ने कहा कि पुलिस इसकी जांच कर रही है।

पिछले एक सप्ताह में दो ग्रेनेड हमले हुए हैं और हाल में एक पुलिस अधिकारी की गोली मारकर हत्या कर दी गई।

कुमार ने कहा, ‘‘श्रीनगर में चार आतंकवादी सक्रिय हैं।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम उन्हें पकड़ लेंगे या मुठभेड़ में मार देंगे। इसमें अधिक चिंतित होने की कोई बात नहीं है।’’

कुमार ने बताया कि ‘द रेजिस्टेंस फ्रंट’ के प्रमुख अब्बास शेख ने पिछले साल सितंबर से श्रीनगर में सात आतंकवादियों को सक्रिय किया था। कुमार ने कहा, ‘‘उनमें से चार को मार दिया गया है, जिसमें साकिब मंजूर भी शामिल हैं।’’ अब्बास शेख भी मार गिराया जा चुका है।

द रेसिस्टेंस फ्रंट लश्कर-ए-तैयबा का छद्म संगठन है और मंजूर शेख का सहयोगी (डिप्टी) था।

भाषा सिम्मी पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)