महाराजगंज में सड़क हादसे में चार साल के बच्चे की मौत
महाराजगंज में सड़क हादसे में चार साल के बच्चे की मौत
महाराजगंज, नौ अक्टूबर (भाषा) उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में पनियरा-परतावल मार्ग पर तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उस पर सवार चार साल के एक बच्चे की मौत हो गई, जबकि उसकी मौसी और भाई गंभीर रूप से घायल हो गए।
पुलिस ने बताया मृतक बच्चे की पहचान शमद (चार) के रूप में हुई है, जो अपनी मौसी कमरजहां (30) और भाई अकरम (18) के साथ पनियरा थाना क्षेत्र के भरमपुर गांव में अपने घर जा रहा था।
पुलिस के मुताबिक, “यह हादसा महादेवा चौक के पास उस समय हुआ, जब तीनों घर लौट रहे थे। विपरीत दिशा से आ रहे तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी।”
थाना प्रभारी (एसएचओ) रामानुज यादव ने बताया, “टक्कर में तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। उन्हें परतावल के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने शमद को मृत घोषित कर दिया।”
यादव के अनुसार, कमरजहां और अकरम की नाजुक हालत को देखते हुए उन्हें गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दुर्घटना में शामिल पिकअप वाहन को जब्त कर लिया है।
भाषा
सं जफर पारुल
पारुल

Facebook



