भगोड़े विजय माल्या को कल सुप्रीम कोर्ट में पेश होने का आदेश, इस मामले में होगी सुनवाई

भगोड़े विजय माल्या को कल सुप्रीम कोर्ट में पेश होने का आदेश, इस मामले में होगी सुनवाई
Modified Date: November 29, 2022 / 08:09 pm IST
Published Date: July 10, 2022 1:09 pm IST

(VIJAY MALLAY CASE JUDGEMENT TOMORROW ) नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने कल यानि 11 जुलाई को भगोड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को कोर्ट में पेश होने के आदेश दिए हैं। कोर्ट में कल कंटेम्प्ट ऑफ़ कोर्ट यानि की अदालत के खिलाफ जाने के मामले में सुनवाई होगी। बता दें कि विजय माल्या पर पहले से बैंक के साथ धोखाधड़ी और 9000 करोड़ रुपए का घोटाला करने के आरोप लगे हैं।

यह भी पढ़े: जापान के पूर्व प्रधानमंत्री आबे को श्रद्धांजलि देने के लिए जापान जाएंगे ब्लिंकन

जस्टिस यूयू ललित की बेंच करेगी फैसला

(VIJAY MALLAY CASE JUDGEMENT TOMORROW )2017 से चल रहे इस कोर्ट केस में कभी भी विजय मालिया ने अपनी हज़ारी नहीं दी है। बैंकों के हज़ारों करोड़ रुपए हजम कर फरार माल्या को सुप्रीम कोर्ट ने 9 मई 2017 को अवमानना का दोषी ठहराया था। उसे डिएगो डील के 40 मिलियन डॉलर अपने बच्चों के विदेशी एकाउंट में ट्रांसफर करने और सम्पत्ति का सही ब्यौरा न देने के लिए अवमानना का दोषी करार दिया गया था। जस्टिस यूयू ललित की अगुवाई वाली, रवींद्र एस भट और पीएस नरसिम्हा की तीन जजों की बेंच कल सोमवार को फैसला सुनाएगी।

 ⁠


लेखक के बारे में