वैश्विक समुदाय को इजराइल-फलस्तीन मुद्दे का उचित समाधान तलाशना चाहिए : मीरवाइज उमर फारूक |

वैश्विक समुदाय को इजराइल-फलस्तीन मुद्दे का उचित समाधान तलाशना चाहिए : मीरवाइज उमर फारूक

वैश्विक समुदाय को इजराइल-फलस्तीन मुद्दे का उचित समाधान तलाशना चाहिए : मीरवाइज उमर फारूक

वैश्विक समुदाय को इजराइल-फलस्तीन मुद्दे का उचित समाधान तलाशना चाहिए : मीरवाइज उमर फारूक
Modified Date: October 14, 2023 / 04:26 pm IST
Published Date: October 14, 2023 4:26 pm IST

श्रीनगर, 14 अक्टूबर (भाषा) हुर्रियत कॉन्फ्रेंस के अध्यक्ष मीरवाइज उमर फारूक ने शनिवार को वैश्विक समुदाय से अपनी जिम्मेदारी निभाने और इजराइल-फलस्तीन मुद्दे का उचित समाधान खोजने का आह्वान करते हुए कहा कि दोनों पक्षों के लोगों को शांति व सम्मान के साथ रहने में सक्षम होना चाहिए।

मीरवाइज ने यहां संवाददाताओं से कहा, ‘‘इस्लामिक जगत के साथ-साथ जम्मू-कश्मीर के लोगों की भावनाएं आहत हुई हैं। जो लोग दर्द को महसूस कर सकते हैं वे (इस मुद्दे पर) चुप्पी देखकर निराश हैं। हम देख रहे हैं कि कैसे बुजुर्गों, बच्चों, महिलाएं और निर्दोषों पर बम बरसाए जा रहे हैं, उनकी हत्याएं हो रही हैं।’’

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि वैश्विक समुदाय इस मुद्दे का ‘‘न्यायसंगत समाधान’’ खोजने की अपनी जिम्मेदारी निभाए।

फारूक ने कहा, ‘‘(इस मुद्दे पर) एकतरफा निर्णय नहीं हो सकता। फलस्तीन का मुद्दा लंबे समय से लंबित मुद्दा है और इसका उचित समाधान निकाला जाना चाहिए। फलस्तीन के लोगों के अधिकार उन्हें वापस दिए जाने चाहिए। उनका राष्ट्र और उनकी जमीन उनसे छीन ली गई है, इससे ज्यादा अत्याचार क्या हो सकता है।’’

भाषा शफीक पवनेश

पवनेश

लेखक के बारे में