मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- कोरोना संकट के चलते नेशनल गेम्स 2020 की मेजबानी संभव नहीं

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत का बड़ा बयान, कहा- कोरोना संकट के चलते नेशनल गेम्स 2020 की मेजबानी संभव नहीं

  •  
  • Publish Date - May 28, 2020 / 06:12 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:55 PM IST

गोवा: कोरोना का कहर पूरे देश में लगातार जारी है। देश में रोजना हजारों मामले सामने आ रहे हैं। भारत में पिछले 24 घंटों में 3266 मरीजों का इलाज हो चुका है। इसके साथ ही इलाज के बाद स्‍वस्‍थ होने वाले लोगों की कुल दर 42.75% हो गई है। सक्रिय चिकित्सा निगरानी के अंतर्गत आने वाले मामलों की संख्या 86,110 है। अब तक कुल 67,691 लोग ठीक हो चुके हैं।

Read More: छत्तीसगढ़ के अधिकारी-कर्मचारियों की सैलरी में हो सकती है 25 प्रतिशत की कटौती, वित्त विभाग ने प्रस्ताव तैयार भेजा NOC के लिए

हालात को देखते हुए गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने बड़ा बयान दिया है। प्रमोद सावंत ने कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते अक्टूबर में आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स 2020 की मेजबानी संभव नहीं है। हम भारतीय खेल संघ के साथ संवाद करने और नए सिरे से निर्णय लेने के लिए केंद्रीय खेल मंत्रालय को लिखेंगे।

Read More: मध्यप्रदेश में आज 192 नए कोरोना संक्रमितों की पुष्टि, 7453 हुआ कुल मरीजों का आंकड़ा