गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले तैयारियों का जायजा लिया

गोवा के मुख्यमंत्री सावंत ने प्रधानमंत्री मोदी की रैली से पहले तैयारियों का जायजा लिया

  •  
  • Publish Date - April 25, 2024 / 03:49 PM IST,
    Updated On - April 25, 2024 / 03:49 PM IST

पणजी, 25 अप्रैल (भाषा) गोवा में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेताओं ने दक्षिण गोवा में 27 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की रैली की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बृहस्पतिवार को बैठक की।

मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने वास्को शहर के पास बिट्स पिलानी मैदान का दौरा किया, जहां प्रधानमंत्री मोदी एक रैली को संबोधित करेंगे। उनकी यात्रा से पहले तैयारियों का जायजा लेने के लिए पार्टी महासचिव बीएल संतोष सहित वरिष्ठ भाजपा नेताओं ने बैठक की।

भाजपा की गोवा इकाई के अध्यक्ष सदानंद शेट तनावडे ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की रैली शाम पांच बजे शुरू होगी।

भाजपा ने दक्षिण गोवा संसदीय सीट से उद्यमी पल्लवी डेम्पो को उम्मीवार बनाया है।

मुख्यमंत्री सावंत ने संवाददाताओं से बातचीत करते हुए कहा, ”रैली में 50,000 से ज्यादा लोगों के शामिल होने का अनुमान है। गोवा की दोनों लोकसभा सीट पर भाजपा की जीत लगभग तय है।”

उन्होंने कहा कि भाजपा उम्मीदवारों को मतदाताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है। उन्होंने कहा कि लोग प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व और केंद्र सरकार की नीतियों पर अपना भरोसा जताएंगे।

मुख्यमंत्री ने कहा, ‘विकसित भारत का सपना हर नागरिक की भागीदारी से ही हासिल किया गया है। केंद्र में एक बार फिर सरकार बनाकर हम विकसित भारत की यात्रा को जारी रखेंगे।’

भाजपा ने केंद्रीय मंत्री श्रीपद नाइक को उत्तरी गोवा क्षेत्र से अपना उम्मीदवार बनाया है।

भाषा अविनाश पवनेश

पवनेश