गोवा सरकार ने सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार किया

गोवा सरकार ने सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार किया

  •  
  • Publish Date - November 24, 2021 / 03:43 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

पणजी, 24 नवंबर (भाषा) गोवा सरकार ने बुधवार को कहा कि वह 15वें सनबर्न ईडीएम उत्सव के आयोजन की अनुमति नहीं देगी। इस संगीत उत्सव का आयोजन दिसंबर के महीने में होना था।

राज्य मंत्रिमंडल की बैठक की अध्यक्षता के बाद पत्रकारों से बातचीत में मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने कहा, ‘‘राज्य सरकार ने गोवा में सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देने से इंकार कर दिया है। मैंने अनुमति से इंकार करने के आदेश पर हस्ताक्षर कर दिया है।’’ उन्होंने और कोई जानकारी नहीं दी।

15वें सनबर्न का आयोजन दिसंबर में वागाटोर में होना था, यहां तक कि आयोजकों ने घोषणा कर दी थी कि सिर्फ पूर्ण टीकाकरण कराने वालों की ही इसमें भाग लेने की अनुमति होगी।

इसबीच, गोवा के पर्यटन मंत्री अजगांवकर ने बताया कि सनबर्न उत्सव के आयोजन की अनुमति देनी है या नहीं, यह मुख्यमंत्री के विवेक पर निर्भर करता है।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें मुख्यमंत्री के फैसले का सम्मान करना चाहिए।’’

सनबर्न भारत में आयोजित होने वाला व्यावसायिक इलेक्ट्रॉनिक नृत्य संगीत उत्सव है।

भाषा अर्पणा प्रशांत

प्रशांत