गोवा: अस्पताल के कर्मी को सबसे पहले कोरोना वायरस टीका लगाया गया
गोवा: अस्पताल के कर्मी को सबसे पहले कोरोना वायरस टीका लगाया गया
पणजी, 16 जनवरी (भाषा) गोवा में जीएमसीएच के एक कर्मचारी को शनिवार को सबसे पहले कोरोना वायरस टीका लगाया गया। स्वास्थ्य अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि राज्य में टीके की सबसे पहली खुराक गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) के कर्मचारी रंगनाथ भोज्जे को दी गई।
केन्द्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर तथा गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत उस समय जीएमसीएच अस्पताल में मौजूद थे, जब भोज्जे को टीका लगाया गया। अस्पताल में शनिवार को 99 और लोगों को टीका लगाया जाएगा।
जावड़ेकर और सावंत ने टीका लगवाने के बाद गुलाब देकर भोज्जे का स्वागत किया।
इस मौके पर सावंत ने कहा कि राज्य के सभी सात केन्द्रों में टीकाकरण शुरू कर दिया गया है और पहले दिन कुल 700 लोगों को टीका लगाया जाएगा।
भाषा जोहेब पवनेश
पवनेश

Facebook



