गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: मालिकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सरपंच हिरासत में
गोवा नाइट क्लब अग्निकांड: मालिकों और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज, सरपंच हिरासत में
पणजी, सात दिसंबर (भाषा) गोवा में पुलिस ने ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के दो मालिकों, उसके प्रबंधक और कार्यक्रम आयोजकों के खिलाफ एक प्राथमिकी दर्ज की और अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच को हिरासत में लिया। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को यह जानकारी दी।
नाइट क्लब में भीषण आग में 25 लोगों की मौत हो गई। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने नाइट क्लब में लगी आग की घटना की रविवार को मजिस्ट्रेट से जांच के आदेश दिए।
नाइट क्लब में शनिवार आधी रात के बाद आग लग गई। यह नाइट क्लब राज्य की राजधानी पणजी से लगभग 25 किलोमीटर दूर अरपोरा में स्थित है। यह पार्टी स्थल पिछले साल ही खुला था।
पुलिस ने बताया कि मृतकों में चार पर्यटक और 14 कर्मचारी शामिल हैं, जबकि शेष सात की पहचान अभी नहीं हो पाई है।
पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘पुलिस ने भारतीय न्याय संहिता की विभिन्न धाराओं के तहत ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ नाइट क्लब के मालिक सौरभ लूथरा और गौरव लूथरा के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की है।’
पुलिस ने अरपोरा-नागोवा पंचायत के सरपंच रोशन रेडकर को हिरासत में लिया, जिन्होंने 2013 में परिसर के लिए व्यापार लाइसेंस जारी किया था।
रेडकर ने कहा कि क्लब का संचालन सौरव लूथरा द्वारा किया जाता था, जिनका अपने साथी के साथ विवाद था। रेडकर ने कहा, ‘उनके बीच विवाद था और उन्होंने एक-दूसरे के खिलाफ पंचायत में शिकायत दर्ज कराई थी। हमने परिसर का निरीक्षण किया और पाया कि उनके पास क्लब निर्माण की अनुमति नहीं थी।’
रेडकर ने दावा किया कि पंचायत ने इसे ध्वस्त करने के लिए नोटिस जारी किया था, जिस पर पंचायत निदेशालय के अधिकारियों ने रोक लगा दी थी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि वह आग की घटना से उत्पन्न स्थिति की बारीकी से समीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा, ‘सभी छह घायलों की हालत स्थिर है और उन्हें सर्वोत्तम चिकित्सा सुविधा मिल रही है। मैंने पूरी घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए हैं ताकि कारण का पता लगाया जा सके और जिम्मेदारी तय की जा सके।’
मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रारंभिक जांच से पता चला है कि आग क्लब की पहली मंजिल पर लगी थी और भीड़भाड़ होने एवं छोटे दरवाजों के कारण ग्राहक बाहर नहीं निकल सके। उन्होंने कहा, ‘‘कुछ लोग भूतल की ओर भागे और वहीं फंस गए।’’
भाषा आशीष रंजन
रंजन

Facebook



