गोवा नाइटक्लब त्रासदी : राज्यपाल ने घायलों से जीएमसीएच में मुलाकात की
गोवा नाइटक्लब त्रासदी : राज्यपाल ने घायलों से जीएमसीएच में मुलाकात की
पणजी, सात दिसंबर (भाषा) गोवा के राज्यपाल पी अशोक गजपति राजू ने नाइट क्लब में आग लगने की घटना में घायल हुए उन छह लोगों से रविवार को मुलाकात की जिनका गोवा मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल (जीएमसीएच) में इलाज किया जा रहा है।
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव में एक लोकप्रिय पार्टी स्थल ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में आधी रात के बाद लगी आग में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य लोग घायल हो गए।
राज्यपाल ने जीएमसीएच के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए आग की घटना को ‘‘दुर्भाग्यपूर्ण’’ बताया और कहा कि घायलों के उपचार में कोई कमी नहीं छोड़ी जा रही है।
उन्होंने कहा, ‘‘हम ईश्वर से प्रार्थना करते हैं कि वे जल्द स्वस्थ हो जाएं। हमें उन्हें यह विश्वास दिलाना चाहिए कि वे ठीक हो जाएंगे।’’
राज्यपाल राजू ने कहा कि गोवा के मुख्य सचिव डॉ. वी. कैंडावेलू ने उन्हें अवगत कराया है कि राज्य सरकार सभी विनियामक विभागों की समीक्षा करेगी, ताकि ऐसे हादसे दोबारा न हों।
उन्होंने कहा कि इस घटना में गई हर जान अमूल्य है लेकिन वह आभारी हैं कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने प्रत्येक मृतक के परिजन को दो -दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि दिए जाने की घोषणा की है।
भाषा सिम्मी रंजन
रंजन

Facebook



