गोवा में पंचायत चुनाव 10 अगस्त को, पांच हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में

गोवा में पंचायत चुनाव 10 अगस्त को, पांच हजार से अधिक उम्मीदवार मैदान में

  •  
  • Publish Date - August 9, 2022 / 07:38 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:12 PM IST

पणजी, नौ अगस्त (भाषा) गोवा में बुधवार को 186 पंचायत निकायों के लिए मतदान होगा, जिसमें 5,000 से अधिक उम्मीदवार मैदान में हैं। राज्य निर्वाचन आयोग के एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

अधिकारी ने बताया कि राज्य भर के 1,464 वार्डों के कम से कम 5,038 उम्मीदवार पंचायत चुनाव में अपनी किस्मत आजमायेंगे ।

वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि विभिन्न ग्राम पंचायतों से कुल 64 उम्मीदवार निर्विरोध चुने गए हैं, जिनमें से 41 उत्तरी गोवा से और 23 दक्षिण गोवा से हैं।

उन्होंने कहा कि उत्तर गोवा जिले में 97 पंचायत है, जिसमें 2,667 उम्मीदवार मैदान में हैं, जबकि दक्षिण गोवा जिले में 89 पंचायत है जिसमें 2,371 उम्मीदवार मैदान में हैं।

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार, उत्तरी गोवा और दक्षिण गोवा में क्रमश: 3,85,867 और 4,11,153 मतदाता हैं।

प्रशासन ने पूरे राज्य में दंड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 144 लागू कर दी है जबकि मंगलवार और बुधवार को शराबबंदी लागू कर दी गई है।

मतदान सुबह आठ बजे शुरू होगा और शाम पांच बजे समाप्त होगा।

भाषा रंजन वैभव

वैभव