गोवा: चेक बाउंस होने के मामले में आरोपी तृणमूल प्रत्याशी गिरफ्तार

गोवा: चेक बाउंस होने के मामले में आरोपी तृणमूल प्रत्याशी गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 22, 2022 / 10:55 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

पणजी, 22 जनवरी (भाषा) गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए पोरवोरिम सीट से तृणमूल कांग्रेस के प्रत्याशी संदीप वाजरकर को चेक बाउंस के एक मामले में, देहरादून की अदालत के आदेश पर, शनिवार को गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस उपाधीक्षक (पोरवोरिम) विश्वेश करपे ने बताया कि दो अलग-अलग मामलों में देहरादून की अदालत द्वारा जमानती वारंट जारी किये जाने के बाद, वाजरकर को शाम को गिरफ्तार कर लिया गया।

डीएसपी ने कहा कि बैंक खाते में पर्याप्त धन नहीं होने के कारण चेक बाउंस होने के मामले उनके खिलाफ दर्ज हैं। उन्होंने कहा कि गोवा पुलिस के पास इस मामले से जुड़ी और जानकारी नहीं है।

भाषा यश सुरेश

सुरेश