गोवा के नाइटक्लब के पास अनुमति नहीं थी; मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस
गोवा के नाइटक्लब के पास अनुमति नहीं थी; मुख्यमंत्री को इस्तीफा देना चाहिए: कांग्रेस
पणजी, सात दिसंबर (भाषा) कांग्रेस ने रविवार को कहा कि उत्तरी गोवा के जिस नाइटक्लब में आग लगने की घटना हुई उसके पास अनिवार्य अनुमति और अनापत्ति प्रमाणपत्र नहीं था और इस हादसे को लेकर मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत के इस्तीफे की मांग की।
उत्तरी गोवा के अरपोरा गांव स्थित ‘बर्च बाय रोमियो लेन’ में आधी रात के बाद आग लगने से चार पर्यटकों और 14 कर्मचारियों सहित कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए।
कांग्रेस के गोवा प्रभारी माणिकराव ठाकरे और प्रदेश इकाई के अध्यक्ष अमित पाटकर ने रविवार को घटनास्थल का दौरा किया।
ठाकरे ने संवाददाताओं से बातचीत में दावा किया कि क्लब ने आबकारी विभाग से शराब बेचने की अनुमति नहीं ली थी और ना ही उसके पास अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवा विभाग से अनिवार्य अनापत्ति प्रमाणपत्र था।
उन्होंने कहा कि इसके बावजूद क्लब एक साल से संचालित किया जा रहा था, जिससे पता चलता है कि इसको किसी ना किसी का समर्थन प्राप्त था।
कांग्रेस नेता ने कहा कि मुख्यमंत्री सावंत को इस घटना की पूरी जिम्मेदारी लेनी चाहिए और उन्हें इस्तीफा देना चाहिए क्योंकि वह कानून-व्यवस्था बनाए रखने में विफल रहे।
ठाकरे ने कहा कि बिना किसी अनुमति के क्लब का पिछले एक साल से संचालन गृह विभाग की विफलता दर्शाता है। उन्होंने कहा कि ऐसी घटनाओं से गोवा आने वाले पर्यटकों के मन में सुरक्षा को लेकर संदेह उत्पन्न होता है।
भाषा
खारी अमित
अमित

Facebook



