Google Chrome यूजर्स हैं तो हो जाइए अलर्ट! तुरंत कीजिए ये काम नहीं तो…सरकार ने दी ये चेतावनी

google chrome users alert : अगर आप Google Chrome यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपको अलर्ट होने की जरूरत है।

Google Chrome यूजर्स हैं तो हो जाइए अलर्ट! तुरंत कीजिए ये काम नहीं तो…सरकार ने दी ये चेतावनी
Modified Date: November 29, 2022 / 07:54 pm IST
Published Date: May 3, 2022 7:24 pm IST

google chrome users alert : अगर आप Google Chrome यूज कर रहे हैं, तो आपके लिए ये काम की खबर है। आपको अलर्ट होने की जरूरत है। दरअसल, इंडियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पांस टीम ने इसे लेकर चेतावनी जारी की है। Chrome ब्राउजर में कई खामियां मिली हैं।  CERT-In एजेंसी ने बताया है कि Google Chrome 101.0.4951.41 से पहले का वर्जन इस खामी से प्रभावित हुआ है।

यह भी पढ़ें : यूरोप की धरती से पीएम मोदी का ड्रैगन को कड़ा संदेश, जानें रूस-यूक्रेन पर क्या बोले मोदी 

इससे मु्ख्य रूप से डेस्कटॉप यूजर्स प्रभावित हुए हैं। गूगल ने इन खामी को पहचान कर क्रोम ब्लॉग पोस्ट में 30 खामियों को लिस्ट किया है। इसमें से 7 खामियां को हाई थ्रेट बताया गया है। CERT-In ने बताया है कि इन हाई लेवल वल्नरेबिलिटी से रिमोट अटैकर्स आर्बिटेरी कोड को एग्जीक्यूट करके सेंसिटिव इंफोर्मेशन का एक्सेस ले सकते हैं। इसको लेकर ये भी कहा गया है कि हैकर्स इसके जरिए सिक्योरिटी रिस्ट्रिक्शन को बायपास करके टारगेट सिस्टम पर बफर ओवरफ्लो कर सकते हैं।

 ⁠

यह भी पढ़ें : प्रशांत किशोर बनाएंगे नई पार्टी! इस ट्वीट से बिहार की सियासत गर्म, किसी ने बताया ‘ब्रोकर’ तो किसी ने कहा ‘वोट कटवा’ 

google chrome users alert : CERT-In ने सभी क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स को अपने ब्राउजर को 101.0.4951.41 वर्जन पर अपडेट करने के लिए कहा है। इससे पहले के वर्जन पर हैकर्स अटैक कर सकते हैं और यूजर्स का सेंसिटिव डेटा उन तक पहुंच सकता है। ये खामी Windows, Mac के साथ Linux में भी मिला है। क्रोम यूजर्स को तुरंत अपना ब्राउजर लेटेस्ट वर्जन पर अपडेट करने की जरूरत है। ये चेतावनी क्रोम डेस्कटॉप यूजर्स के लिए दी गई है। गूगल ने इन खामियों को ठीक करने के लिए सॉफ्टवेयर अपडेट भी जारी किया है। कंपनी ने अपने एक ऑफिशियल स्टेटमेंट में बताया है कि खामी के बारे में अभी विस्तार से नहीं बताया जाएगा क्योंकि अभी ज्यादातर यूजर्स ने अपने ब्राउजर को अपडेट नहीं किया है।

 


लेखक के बारे में