Vande Bharat: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सदन में हंगामा भरपूर! विपक्ष VS सरकार..बहस से ‘भ्रम’ हुआ दूर?

Parliament monsoon session: 'ऑपरेशन सिंदूर' पर सदन में हंगामा भरपूर! विपक्ष VS सरकार..बहस से 'भ्रम' हुआ दूर?

Vande Bharat: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ पर सदन में हंगामा भरपूर! विपक्ष VS सरकार..बहस से ‘भ्रम’ हुआ दूर?

Parliament monsoon session | Photo Credit: IBC24

Modified Date: July 28, 2025 / 11:01 pm IST
Published Date: July 28, 2025 11:01 pm IST
HIGHLIGHTS
  • "ऑपरेशन सिंदूर" को लेकर सदन में हंगामा
  • रक्षा मंत्री ने कहा - सेना ने 100 से अधिक आतंकियों को मार गिराया
  • विपक्ष ने ट्रंप के सीजफायर दावे और अंतरराष्ट्रीय दबाव पर सरकार से जवाब मांगा

नई दिल्ली: Parliament monsoon session ‘ऑपरेशन सिंदूर’ जिस पर सोमवार को संसद में चर्चा शुरू हो चुकी है। सरकार ने इसे आतंकवाद के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति बताते हुए कामयाबी का क्रेडिट लेने का प्रयास किया तो विपक्ष ने ट्रंप के सीज-फायर के दावे, नुकसान के आंकड़े पर सवालों से सरकार को घेरना चाहा।

Read More: Chhattisgarh Pushpa Varsha: सीएम साय ने हेलीकॉप्टर से बरसाए कांवड़ियों पर फूल.. भोरमदेव में किये महादेव के दर्शन, देखें तस्वीरों में

Parliament monsoon session संसद के मानसून सत्र में ऑपरेशन सिंदूर पर सोमवार को सत्ता पक्ष और विपक्ष में जोरदार बहस हुई। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसकी शुरूआत करते हुए। भारतीय सेना के शौर्य की जमकर तारीफ की, तो वहीं विपक्ष ने पहलगाम आतंकी हमले को सरकार की विफलता करार दिया। राजनाथ सिंह ने इस पर पलटवार करते हुए कहा की भारतीय सेना ने आतंकियों के घर में घुसकर इसका बदला लिया।

 ⁠

Read More: Shajapur News: बार-बार कहने के बाद भी खाना नहीं बना रही थी पत्नी, पति ने दे दी ये खौफनाक सजा, मामला जान रह जाएंगे हैरान 

ऑपरेशन सिंदूर पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के दावों और भारतीय लड़ाकू विमान गिरने पर भी सदन में जमकर जुबानी जंग छिड़ी। विपक्ष ने पूछा कि आखिर किसके दबाब में सरेंडर किया तो रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने दबाव की सिरे से खारिज कर दिया। वहीं जेट गिराए जाने के आरोप का भी जवाब दिया।

22 अप्रैल को जम्मू-कश्मीर में पहलगाम आतंकी हमला हुआ था जिसमें धर्म पूछकर 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी। भारतीय सेना ने इसका बदला लेते हुए 6-7 मई की रात ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया था जिसमें पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर वायुसेना ने हमला बोला था। जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मार गिराए गए थे। ऑपरेशन को लेकर विपक्ष लंबे समय से सवाल उठाता रहा है। जिसके चलते संसद में सोमवार को इस पर चर्चा रखी गई थी। जो मंगलवार को भी जारी रहेगी। पीएम मोदी और नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी इसमें शामिल होंगे। जिसमें ऑपरेशन से जुड़ी और जानकारी सामने आएगी।


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।