सरकार ने हाल में सभी 16 डीपीएसयू के कामकाज एवं प्रदर्शन की समीक्षा की: रक्षा राज्य मंत्री सेठ

सरकार ने हाल में सभी 16 डीपीएसयू के कामकाज एवं प्रदर्शन की समीक्षा की: रक्षा राज्य मंत्री सेठ

  •  
  • Publish Date - December 5, 2025 / 06:45 PM IST,
    Updated On - December 5, 2025 / 06:45 PM IST

नयी दिल्ली, पांच दिसंबर (भाषा) सरकार ने हाल ही में रक्षा विनिर्माण में ‘‘आत्मनिर्भरता’’ हासिल करने के लिए अपने कारोबार, लाभ, स्वदेशीकरण के प्रयासों और अनुसंधान एवं विकास की योजना के संबंध में रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) के कामकाज और प्रदर्शन की समीक्षा की है।

रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में यह जानकारी दी। उनसे पूछा गया था कि क्या सरकार ने डीपीएसयू के समग्र प्रदर्शन को सशक्त बनाने के लिए समीक्षा के निष्कर्षों के आधार पर ‘‘कोई कार्य योजना प्रस्तावित’’ की है।

मंत्री ने कहा, ‘‘सरकार ने नियमित समीक्षा के तौर पर 10 नवंबर को रक्षा क्षेत्र के सभी 16 सार्वजनिक उपक्रमों (डीपीएसयू) के कामकाज और प्रदर्शन की समीक्षा की है। बैठक का उद्देश्य डीपीएसयू के कारोबार, लाभ, स्वदेशीकरण के प्रयासों और निर्यात सहित अनुसंधान और विकास (आर एंड डी) की योजना के संबंध में उनके प्रदर्शन की समीक्षा करना और रक्षा विनिर्माण में ‘आत्मनिर्भरता’ हासिल करना था।’’

उन्होंने कहा कि ‘‘आत्मनिर्भर भारत’’ की पहल के तहत सरकार का ‘‘मजबूत और स्पष्ट’’ संकल्प बड़े पैमाने पर अनुसंधान और विकास के माध्यम से स्वदेशी सैन्य हार्डवेयर विकसित करना है।

सेठ ने कहा, ‘‘डीपीएसयू के लिए ‘आर एंड डी’ हेतु कोई बजटीय परिव्यय नहीं है, लेकिन डीपीएसयू अपनी आय में से आवश्यकता और संभावित बाजार के अनुसार अनुसंधान एवं विकास गतिविधियों पर खर्च करते हैं।’’

भाषा सुरेश वैभव

वैभव