Govt Employees Dismissal order: इन सरकारी कर्मचारियों का ‘टेरर कनेक्शन!’.. उप राज्यपाल ने लिया नौकरी ख़त्म करने का फैसला, देखें आदेश..
जम्मू -कश्मीर में भी संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी बीच तीन सरकारी कर्मचारियों का भी कथित आतंकी कनेक्शन सामने आया है।
Govt Employees Dismissal order Issued || Image- Global Sanctions file
- जम्मू-कश्मीर में आतंकी संबंधों के आरोप में तीन सरकारी कर्मचारियों को सेवा से बर्खास्त किया गया।
- पुलिस कांस्टेबल, शिक्षक और मेडिकल कॉलेज कर्मचारी पर देश विरोधी गतिविधियों में शामिल होने का आरोप।
- ऑपरेशन सिन्दूर के बाद देशभर में संदिग्धों के खिलाफ लगातार कड़ी कार्रवाई की जा रही है।
Govt Employees Dismissal order Issued: श्रीनगर: ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से देश के भीतर चलाये जा रहे धरपकड़ अभियान को हर दिन बड़ी कामयाबी मिल रही है। जांच एजेंसी और पुलिस के हत्थे ऐसे लोग चढ़ रहे है जो पैसों की लालच या फिर दूसरी वजहों से पड़ोसी देश पाकिस्तान के सम्पर्क में है। ऑपरेशन सिन्दूर के बाद से ही अब तक एक दर्जन के करीब जासूसों को हिरासत में लिया जा चुका है। गिरफ्तार आरोपियों में यू-ट्यूबर से लेकर सुरक्षाबल के जवान और कई आम नागरिक भी शामिल है। सभी पर देश और सेना की संवेदनशील सूचनाएं दुश्मन देश में बैठे लोगों तक पहुँचाने के गंभीर आरोप है।
आदेश जारी
बहरहाल इस बीच जम्मू -कश्मीर में भी संदिग्धों पर लगातार नजर रखी जा रही थी। इसी बीच तीन सरकारी कर्मचारियों का भी कथित आतंकी कनेक्शन सामने आया है। तीनों को ही उनकी सेवा से बर्खास्त कर दिया गया है। इस संबंध में उप राज्यपाल कार्यालय की तरफ से आदेश भी जारी कर दिया गया है।
इन तीन पर कार्रवाई
Govt Employees Dismissal order Issued: जिन कर्मचारियों पर कार्रवाई हुई है उनमें पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एजाज अहमद और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर असिस्टेंट वसीम अहमद खान शामिल है।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने तीन सरकारी कर्मचारियों – पुलिस कांस्टेबल मलिक इश्फाक नसीर, स्कूल शिक्षा विभाग के शिक्षक एजाज अहमद और श्रीनगर के सरकारी मेडिकल कॉलेज के जूनियर असिस्टेंट वसीम अहमद खान को कथित आतंकी संबंधों के चलते बर्खास्त कर दिया। pic.twitter.com/fWbmCP8S2i
— ANI_HindiNews (@AHindinews) June 3, 2025

Facebook



