भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के असर को कम कर रही है सरकार: जितिन प्रसाद
भारतीय निर्यात पर अमेरिकी टैरिफ के असर को कम कर रही है सरकार: जितिन प्रसाद
नयी दिल्ली, नौ दिसंबर (भाषा) सरकार ने मंगलवार को कहा कि वह अमेरिका के साथ मिलकर एक लाभप्रद व्यापार समझौते के लिए गहन बातचीत समेत कई तरह की रणनीतियों के जरिये अपने निर्यात पर अमेरिकी शुल्क के असर को कम करने के लिए काम कर रही है।
वाणिज्य और उद्योग राज्य मंत्री जितिन प्रसाद ने लोकसभा में एक प्रश्न के लिखित उत्तर में कहा कि उम्मीद है कि इन उपायों से भारत के व्यापार संबंधों में मजबूती बढ़ेगी।
उन्होंने कहा, ‘‘सरकार अमेरिका के टैरिफ उपायों के भारतीय निर्यात पर असर को कम करने के लिए लगातार काम कर रही है। इसके लिए एक बहुआयामी रणनीति अपनाई जा रही है। इसमें अमेरिका की सरकार के साथ मिलकर एक परस्पर लाभप्रद भारत-अमेरिका द्विपक्षीय व्यापार समझौता, आरबीआई के व्यापार राहत उपायों के माध्यम से तत्काल राहत, निर्यात के लिए क्रेडिट गारंटी योजना शामिल हैं।’’
उन्होंने कहा कि सरकार यूरोपीय संघ, पेरू, चिली, न्यूजीलैंड और ओमान के साथ मिलकर परस्पर लाभप्रद मुक्त व्यापार समझौतों (एफटीए) को जल्द से जल्द पूरा करने के लिए भी बातचीत कर रही है।
भाषा वैभव सुरेश
सुरेश

Facebook



