टीसी नहीं होने के आधार पर सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को प्रवेश देने से मना नहीं करेंगे : सिसोदिया

टीसी नहीं होने के आधार पर सरकारी स्कूल विद्यार्थियों को प्रवेश देने से मना नहीं करेंगे : सिसोदिया

  •  
  • Publish Date - July 15, 2021 / 10:28 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:43 PM IST

नयी दिल्ली, 15 जुलाई (भाषा) उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बृहस्पतिवार को कहा कि निजी स्कूलों से दिल्ली के सरकारी स्कूलों में प्रवेश लेने के इच्छुक विद्यार्थियों को स्थानांतरण प्रमाण-पत्र (टीसी)उपलब्ध नहीं होने पर प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जा सकता है।

सिसोदिया ने ऑनलाइन संवाददाता सम्मेलन में कहा, “कई परिजन मेरे पास आए कि वे कई कारणों से अपने बच्चों को निजी स्कूल से निकालकर दिल्ली सरकार के स्कूलों में प्रवेश दिलाना चाहते हैं लेकिन उनके पास मौजूदा स्कूल से मिली टीसी नहीं है।”

उन्होंने कहा, “यह फैसला किया गया है कि टीसी उपलब्ध नहीं होने के चलते ऐसे किसी भी विद्यार्थी को प्रवेश देने से इनकार नहीं किया जाएगा।”

भाषा नेहा धीरज

धीरज