बंगाल में प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को लगातार दूसरे साल 50,000 रुपये का अनुदान |

बंगाल में प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को लगातार दूसरे साल 50,000 रुपये का अनुदान

बंगाल में प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को लगातार दूसरे साल 50,000 रुपये का अनुदान

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:54 PM IST, Published Date : September 7, 2021/6:57 pm IST

कोलकाता, सात सितंबर (भाषा) पश्चिम बंगाल सरकार ने लगातार दूसरे साल प्रत्येक दुर्गा पूजा समिति को 50,000 रुपये का अनुदान देने की घोषणा की है। कोविड महामारी के कारण बढ़े हुए खर्चों के वहन के लिए सरकार सहायता कर रही है।

मुख्य सचिव एच के द्विवेदी ने मंगलवार को इस साल दुर्गा पूजा आयोजन करने वाली समितियों के लिए नि:शुल्क लाइसेंस तथा बिजली के बिल पर 50 प्रतिशत छूट की भी घोषणा की।

वह एक कार्यक्रम को संबोधित कर रहे थे जहां मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता तथा राज्य के अन्य हिस्सों से आये दुर्गा पूजा आयोजकों से मुलाकात की।

बनर्जी ने पिछले साल भी सभी पूजा समितियों को 50,000 रुपये के अनुदान की घोषणा की थी।

भाषा वैभव माधव

माधव

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)