नोएडा (उप्र), 13 अगस्त (भाषा) ग्रेटर नोएडा के सूरजपुर थाने की पुलिस ने अलग-अलग मामलों में अवैध हथियार तथा मादक पदार्थ जब्त किए हैं और दो लोगों को गिरफ्तार किया। एक अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात मिली सूचना के आधार पर पुलिस ने ऋतिक नाम के व्यक्ति को दुर्गा गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया गया जिसके पास से एक देसी पिस्तौल और कारतूस बरामद किए।
सिंह ने दावा किया कि पूछताछ में आरोपी ने कबूल किया कि ‘‘वह लूटपाट की वारदात को अंजाम देने की फिराक में था।’’ उन्होंने बताया कि एक अन्य मामले में पुलिस ने मोहम्मद कैफ नाम के व्यक्ति को गिरफ्तार किया जिसके पास से 1.15 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया।
उन्होंने बताया कि दोनों के खिलाफ संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है।
भाषा सं मनीषा खारी
खारी