अफगान सिखों का समूह काबुल में मारे गए व्यक्ति की अस्थियां लेकर भारत पहुंचा

अफगान सिखों का समूह काबुल में मारे गए व्यक्ति की अस्थियां लेकर भारत पहुंचा

  •  
  • Publish Date - June 30, 2022 / 11:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:39 PM IST

नयी दिल्ली, 30 जून (भाषा) अफगानिस्तान के 11 सिख काबुल में एक गुरुद्वारे पर हमले में मारे गए सविंदर सिंह की अस्थियों के साथ बृहस्पतिवार को भारत पहुंचे। उनके आगमन के लिए भारत सरकार के साथ समन्वय कर रहे लोगों ने यह जानकारी दी।

अफगान समुदाय के नेता चाईबाल सिंह ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘11 अफगान सिख बृहस्पतिवार को यहां पहुंचे। उनकी अगवानी के लिए हमारी टीम हवाई अड्डे पर थी। उनकी उड़ान दिन के एक बजे पहुंची और फिर उन्हें तिलक नगर में गुरुद्वारा गुरू अर्जन देव ले जाया गया।’’

उन्होंने कहा कि अफगान सिखों को गुरुद्वारे में उनकी टीम द्वारा सभी प्रकार की सहायता दी गयी है।

शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी (एसजीपीसी) ने इंडियन वर्ल्ड फोरम और भारत सरकार के साथ मिलकर 11 अफगान सिखों के आने की व्यवस्था की थी। कमेटी ने ही उनकी यात्रा का खर्च उठाया। वह भारत में पुनर्वास की मांग कर रहे लोगों को वित्तीय सहायता भी देगी।

भारत सरकार ने 19 जून को अफगानिस्तान के 111 हिंदुओं और सिखों को आपात ई-वीजा दिया था। यह कदम तब उठाया गया था जब अफगानिस्तान में कार्ते परवान गुरुद्वारे में आतंकवादी हमले में सविंदर सिंह समेत दो लोगों की मौत हो गयी थी।

सविंदर सिंह काबुल में ‘‘पान’’ की दुकान चलाते थे और गुरुद्वारे में रहते थे। उनका परिवार दिल्ली में रहता है।

भाषा राजकुमार नेत्रपाल

नेत्रपाल