गुजरात: विसावदर उपचुनाव से संबंधित पुनर्मतदान में 81.11 प्रतिशत मतदान
गुजरात: विसावदर उपचुनाव से संबंधित पुनर्मतदान में 81.11 प्रतिशत मतदान
जूनागढ़, 21 जून (भाषा) गुजरात के विसावदर विधानसभा क्षेत्र के दो मतदान केंद्रों पर शनिवार को हुए पुनर्मतदान में 81.11 प्रतिशत मतदान हुआ। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
विसावदर और कड़ी सीट पर बृहस्पतिवार को उपचुनाव हुआ था। एक दिन बाद निर्वाचन आयोग ने विसावदर निर्वाचन क्षेत्र के मलीदा और नव वघानिया मतदान केंद्रों पर पुनर्मतदान का आदेश दिया।
शनिवार सुबह छह बजे से शाम सात बजे के बीच मतदान हुआ। आयोग ने हालांकि पुनर्मतदान के लिए कोई कारण नहीं बताया।
निर्वाचन अधिकारी चिराग हिरवानिया ने बताया, “मतदान शांतिपूर्ण तरीके से हुआ और कोई अप्रिय घटना नहीं हुई। दोनों मतदान केंद्रों पर 81.11 प्रतिशत मतदान हुआ। इन दोनों गांवों के 921 पंजीकृत मतदाताओं में से 747 ने दिन में मतदान किया।”
विसावदर और कडी सीट पर बृहस्पतिवार को हुए उपचुनाव में क्रमश: 56.8 प्रतिशत और 57.9 प्रतिशत मतदान हुआ था।
मतदान के बाद विपक्षी आम आदमी पार्टी (आप) ने नव वाघानिया समेत कुछ मतदान केंद्रों पर फर्जी मतदान और बूथ पर कब्जा किये जाने की शिकायत की थी।
जूनागढ़ के जिलाधिकारी और जिला निर्वाचन अधिकारी अनिल राणावसिया ने इन आरोपों का खंडन करते हुए बताया था कि मतदान के दौरान ‘व्यवधान’ के कारण पुनर्मतदान का आदेश दिया गया था, न कि फर्जी मतदान या बूथ पर कब्जा करने के कारण जैसा कि ‘आप’ ने आरोप लगाया है।
‘आप’ विधायक भूपेंद्र भयानी दिसंबर 2023 में इस्तीफा देकर सत्तारूढ़ भाजपा में शामिल हो गए थे, जिसके बाद से विसावदर सीट खाली थी।
विसावदर सीट पर भाजपा के किरीट पटेल, कांग्रेस के नितिन रणपारिया और ‘आप’ के गोपाल इटालिया के बीच मुकाबला है।
भाषा जितेंद्र रंजन
रंजन

Facebook



