लोस चुनाव : गुजरात में करीब 59.51 प्रतिशत मतदान, अंतिम आंकड़े में वृद्धि संभव

लोस चुनाव : गुजरात में करीब 59.51 प्रतिशत मतदान, अंतिम आंकड़े में वृद्धि संभव

  •  
  • Publish Date - May 8, 2024 / 03:37 PM IST,
    Updated On - May 8, 2024 / 03:37 PM IST

अहमदाबाद, आठ मई (भाषा) गुजरात में राज्य की 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को हुए चुनाव में लगभग 59.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया है। निर्वाचन आयोग द्वारा बुधवार को साझा किए गए आंकड़ों से यह जानकारी मिली।

एक अधिकारी ने कहा कि डाक मतपत्रों की गिनती के बाद शाम तक अंतिम आंकड़ा उपलब्ध होगा।

इस बार राज्य में 2019 के आम चुनाव की तुलना में 4.6 प्रतिशत कम मतदान हुआ है। वर्ष 2019 में, राज्य की 26 लोकसभा सीटों पर हुए चुनाव में 64.11 प्रतिशत मतदान हुआ था।

गुजरात की 25 लोकसभा सीटों पर मंगलवार को मतदान हुआ क्योंकि हाल ही में भाजपा ने सूरत लोकसभा सीट पर निर्विरोध जीत हासिल की है।

निर्वाचन आयोग के एक बयान में कहा गया, ‘‘गुजरात में लगभग 59.51 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।’’

गुजरात के मुख्य निर्वाचन अधिकारी पी. भारती के अनुसार, मतदान प्रतिशत के अंतिम आंकड़े डाक मतपत्र के आंकड़ों के जुड़ने के बाद शाम तक उपलब्ध होंगे।

भारती ने कहा, ‘‘मतदान केंद्र-वार आंकड़े अब अद्यतन किए जा रहे हैं और डाक मतपत्रों की गिनती बाकी है। इसलिए अंतिम आंकड़े में मामूली वृद्धि होगी। 59.51 प्रतिशत का मतदान आंकड़ा लगभग अंतिम है।’’

आयोग के नवीनतम आंकड़ों के अनुसार, दक्षिण गुजरात में आदिवासी-आरक्षित वलसाड निर्वाचन क्षेत्र में सबसे अधिक 72.24 प्रतिशत मतदान हुआ, जबकि सौराष्ट्र क्षेत्र की अमरेली सीट पर सबसे कम 49.44 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।

भाषा शफीक नरेश

नरेश