गुजरात भाजपा मकर सक्रांति के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली करीब 25 लाख पतंगें बांट रही

गुजरात भाजपा मकर सक्रांति के लिए प्रधानमंत्री मोदी की तस्वीर वाली करीब 25 लाख पतंगें बांट रही

  •  
  • Publish Date - January 13, 2022 / 10:18 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:18 PM IST

अहमदाबाद, 13 जनवरी (भाषा) गुजरात में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी ने बृहस्पतिवार को कहा कि विभिन्न जन कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जागरूकता फैलाने को लेकर उसने मकर सक्रांति के अवसर के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तस्वीर वाली करीब 25 लाख पतंगें बांटनी शुरू की है।

इन पतंगों पर मोदी की तस्वीर के अलावा प्रधानमंत्री द्वारा दिये गये नारों और उनके द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं के नाम भी होंगे, जैसे कि ‘आजादी का अमृत महोत्सव’, ‘मेक फॉर द वर्ल्ड’ आदि। साथ ही, कोविड टीकों की 150 करोड़ से अधिक खुराक देने को लेकर उनका शुक्रिया अदा करने वाला एक संदेश भी इन पतंगों पर होगा।

गुजरात भाजपा प्रमुख सी.आर. पाटिल ने सूरत में कहा, ‘‘हम पूरे राज्य में अपने बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के जरिए लोगों के बीच करीब 25 लाख पतंगें वितरित करेंगे, जिन पर मोदी के संदेश एवं नारे होंगे। अकेले सूरत में हम दो लाख पतंगें बांटेंगे। हम लोगों के बीच प्रधानमंत्री का संदेश फैलाने के लिए यह कर रहे हैं। ’’

भाषा

सुभाष पवनेश

पवनेश