गुजरात : बीएसएफ ने कच्छ से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, चार नौकाएं जब्त कीं

गुजरात : बीएसएफ ने कच्छ से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा, चार नौकाएं जब्त कीं

  •  
  • Publish Date - May 26, 2022 / 09:19 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:56 PM IST

अहमदाबाद, 26 मई (भाषा) सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने बृहस्पतिवार को कच्छ के क्रीक इलाके से दो पाकिस्तानी मछुआरों को पकड़ा और मछली पकड़ने वाली चार नौकाएं जब्त कीं।

बीएसएफ द्वारा जारी बयान के अनुसार, बीएसएफ के गश्ती दल ने क्रीक के हरामी नाले के पास कुछ हलचल देखी और वहां पहुंचने के बाद दो पाकिस्तानी मछुआरों और चार नौकाओं को पकड़ा।

बयान के अनुसार, नौकाओं से कुछ भी संदिग्ध बरामद नहीं हुआ है, उनपर सिर्फ मछलियां, जाल और अन्य उपकरण थे।

बयान के अनुसार, बुधवार की सुबह हरामी नाले से मछली पकड़ने वाली खाली नौका मिलने के बाद से बीएसएफ इलाके में गहन तलाशी अभियान चला रहा था।

गौरतलब है कि सुरक्षा कारणों से भारतीय मछुआरों के क्रीक इलाके में प्रवेश करने पर पाबंदी है, लेकिन पाकिस्तान मछुआरे अकसर यहां चले आते हैं और बीएसएफ उन्हें पकड़ता है।

भाषा अर्पणा नरेश

नरेश