गुजरात के मुख्यमंत्री ने कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने के वास्ते अभियान की शुरुआत की |

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने के वास्ते अभियान की शुरुआत की

गुजरात के मुख्यमंत्री ने कोविड रोधी टीके की बूस्टर खुराक देने के वास्ते अभियान की शुरुआत की

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:06 PM IST, Published Date : July 15, 2022/6:00 pm IST

गांधीनगर, 15 जुलाई (भाषा) गुजरात के मुख्यमंत्री भूपेंद्र पटेल ने 18 से 59 आयु वर्ग के लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की एहतियाती (बूस्टर) खुराक देने के लिए शुक्रवार को यहां एक अभियान की शुरुआत की।

केंद्र सरकार ने कुछ दिन पहले घोषणा की थी कि स्वतंत्रता के 75 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बूस्टर खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी। केंद्र सरकार द्वारा, शुक्रवार से अगले 75 दिन तक बूस्टर खुराक मुफ्त उपलब्ध कराई जाएगी।

मुख्यमंत्री ने स्वास्थ्य मंत्री ऋषिकेश पटेल के साथ यहां सेक्टर 14 में स्थित शहरी स्वास्थ्य केंद्र से अभियान की शुरुआत की।

सरकार की ओर से जारी एक विज्ञप्ति में कहा गया कि लाभार्थियों को 15 जुलाई से 30 सितंबर तक 75 दिन तक बूस्टर खुराक दी जाएगी।

इसमें कहा गया है कि गुजरात में लगभग चार करोड़ लोग यह खुराक लेने के पात्र हैं।

विज्ञप्ति में कहा गया कि जिन्होंने छह महीने पहले दूसरी खुराक ली थी, वे बूस्टर खुराक लेने के पात्र हैं। इसके अनुसार राज्य में साढ़े तीन हजार स्वास्थ्य केंद्रों पर बूस्टर खुराक दी जाएगी।

भाषा यश देवेंद्र

देवेंद्र

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)