अहमदाबाद, चार फरवरी (भाषा) वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अभय चूडासमा ने अपनी सेवानिवृत्ति से आठ महीने पहले मंगलवार को कहा कि उन्होंने इस्तीफा दे दिया है, लेकिन गुजरात सरकार ने इसे अभी तक स्वीकार नहीं किया है।
चूडासमा (59) को पिछले साल अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक की रैंक पर पदोन्नत किया गया था। वह गांधीनगर के कराई स्थित गुजरात पुलिस अकादमी में प्रधानाचार्य के पद पर तैनात हैं।
वर्ष 1999 बैच के अधिकारी सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में आरोपी थे और उन्हें 2010 में केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने गिरफ्तार किया था। विशेष सीबीआई अदालत ने बाद में उन्हें मामले में आरोप मुक्त कर दिया था।
राज्य के गृह विभाग ने चूडासमा की स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति के बारे में मीडिया के सवालों का जवाब नहीं दिया।
चूडासमा 1999 में राज्य पुलिस सेवा के अधिकारी के रूप में गुजरात पुलिस में शामिल हुए थे और बाद में 2004 में उन्हें भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के अधिकारी के रूप में पदोन्नत किया गया था।
वर्ष 2010 में सोहराबुद्दीन शेख मुठभेड़ मामले में सीबीआई ने उन्हें गिरफ्तार किया था। उच्च न्यायालय ने उन्हें अप्रैल 2014 में जमानत दे दी थी और उसी वर्ष अगस्त में उन्हें बहाल कर दिया गया था।
विशेष सीबीआई अदालत ने 2015 में शेख और तुलसीराम प्रजापति के मुठभेड़ में मारे जाने से संबंधित मामलों में चूडासमा और अन्य को आरोपमुक्त कर दिया था।
वर्ष 2023 में कराई में अपने स्थानांतरण से पहले वह गांधीनगर रेंज के महानिरीक्षक के रूप में पदस्थ थे।
भाषा
नेत्रपाल दिलीप
दिलीप
Follow us on your favorite platform:
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)