गुजरात: जिम्बाब्वे से लौटा जामनगर का व्यक्ति ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिला

गुजरात: जिम्बाब्वे से लौटा जामनगर का व्यक्ति ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित मिला

  •  
  • Publish Date - December 4, 2021 / 03:23 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:49 PM IST

अहमदाबाद, चार दिसंबर (भाषा) जिम्बाब्वे से लौटा गुजरात के जामनगर शहर का 72 वर्षीय एक व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है। राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने शनिवार को यह जानकारी दी।

विभाग ने कहा कि इस व्यक्ति के बृहस्पतिवार को कोरोना वायरस से संक्रमित पाए जाने के बाद उसका नमूना जीनोम अनुक्रमण के लिए भेजा गया था।

गुजरात के स्वास्थ्य आयुक्त जयप्रकाश शिवहरे ने पुष्टि की कि संबंधित व्यक्ति कोरोना वायरस के नए स्वरूप ‘ओमीक्रोन’ से संक्रमित पाया गया है।

इससे पहले, कर्नाटक में दो व्यक्ति वायरस के इस स्वरूप से संक्रमित मिले थे।

विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) ने ‘ओमीक्रोन’ को ‘‘चिंताजनक स्वरूप’’ की श्रेणी में रखा है।

भाषा नेत्रपाल दिलीप

दिलीप