गुजरात में ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की मौत

गुजरात में ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की मौत

गुजरात में ट्रक से टक्कर लगने से बाइक सवार व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की मौत
Modified Date: April 18, 2025 / 09:44 pm IST
Published Date: April 18, 2025 9:44 pm IST

गोधरा, 18 अप्रैल (भाषा) गुजरात के पंचमहल जिले के गोधरा कस्बे के पास शुक्रवार को एक ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिसमें 36 वर्षीय एक व्यक्ति और उसकी तीन नाबालिग बेटियों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया कि यह दुर्घटना अपराह्न करीब 1 बजे गोधरा बाईपास रोड पर हुई, जिसमें व्यक्ति की तीन वर्षीय चौथी बेटी चमत्कारिक रूप से बच गई।

गोधरा तालुका पुलिस थाने के निरीक्षक पी के असोदा ने बताया कि दुर्घटना के बाद ट्रक का अज्ञात चालक अपना वाहन छोड़कर मौके से भाग गया।

 ⁠

उन्होंने बताया, ‘‘राजेंद्र सिंह चौहान (36) अपनी चार नाबालिग बेटियों (3, 9, 12 और 13 साल) के साथ अपनी बाइक पर पंचमहल के घोघंबा तालुका में अपने पैतृक स्थान से सारंगपुर जा रहे थे, तभी एक ट्रक ने उन्हें पीछे से टक्कर मार दी।’’

असोदा ने बताया कि चौहान और उनकी तीन बेटियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चौथी बेटी दुर्घटना में घायल हो गई और उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उन्होंने बताया कि अज्ञात ट्रक चालक को पकड़ने के प्रयास जारी हैं, जो अपना वाहन छोड़कर मौके से फरार हो गया।

भाषा वैभव दिलीप

दिलीप


लेखक के बारे में