गुजरात: एनसीबी ने वापी में मेफेड्रोन तैयार करने वाली इकाई पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार |

गुजरात: एनसीबी ने वापी में मेफेड्रोन तैयार करने वाली इकाई पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार

गुजरात: एनसीबी ने वापी में मेफेड्रोन तैयार करने वाली इकाई पर की छापेमारी, दो गिरफ्तार

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 07:49 PM IST, Published Date : August 4, 2021/4:43 pm IST

अहमदाबाद, चार अगस्त (भाषा) मादक पदार्थ नियंत्रण ब्यूरो (एनसीबी) की क्षेत्रीय इकाई ने गुजरात के वलसाड जिले के वापी शहर में एक मेफेड्रोन निर्माण इकाई का भंडाफोड़ कर दो लोगों को 4.5 किलोग्राम मन:प्रभावी दवाई के साथ गिरफ्तार किया। आरोपियों में से एक रसायनशास्त्री है।

एनसीबी की अहमदाबाद इकाई की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया कि इस इकाई में तैयार मेफेड्रोन को गुजरात और देश के विभिन्न हिस्सों में भेजा जाता था। अधिकारी ने बताया कि एनसीबी पिछले कुछ दिनों से इस गिरोह पर नजर रख रही थी और मंगलवार को यहां क़रीब 20 घंटे तक छापेमारी हुई।

उन्होंने बताया कि दो आरोपियों को वापी के आवासीय इलाक़े में मादक पदार्थ मुहैया कराते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया गया। इन दोनों के पास से 4.5 किलोग्राम मेफेड्रोन ज़ब्त किया गया और विभिन्न परिसरों में छापेमारी के दौरान 85 लाख रुपये की बेहिसाबी नक़दी बरामद की गई।

विज्ञप्ति में एनसीबी ने बताया कि यह मामला बड़ा है क्योंकि गुजरात में पहली बार इस स्तर पर उत्पादन इकाई का भंडाफोड़ कर बड़ी नक़दी और मादक पदार्थ जब्त किया गया है।

भाषा स्नेहा नरेश

नरेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)