गुजरात :चक्रवात के बाद आई बाढ़ में 10 करोड़ रुपये मूल्य का नमक बर्बाद
गुजरात :चक्रवात के बाद आई बाढ़ में 10 करोड़ रुपये मूल्य का नमक बर्बाद
सुरेंद्रनगर, 20 मई (भाषा) गुजरात में चक्रवाती तूफान ताउते के बाद आई बाढ़ से कच्छ के छोटे रण में करीब 10 करोड़ रुपये का नमक बह गया। यह जानकारी नमक उत्पादन से जुड़े लोगों ने बुहस्पतिवार को दी।
उन्होंने बताया कि एक अनुमान के मुताबिक तीन लाख टन नमक परिवहन के लिए खुले में रखा गया था जो तेज हवाओं, बरिश और बाढ़ की वजह से बर्बाद हो गया।
बता दें कि कच्छ का छोटा रण सुरेंद्रनगर जिले में आता है।
नमक के खेत में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन अगरिया हितरक्षक समिति के जिला संयोजक भारत सुमेरा ने बताया कि बाजार मूल्य के हिसाब से एक टन नमक की कीमत 300 से 350 रुपये है और इस प्रकार अनुमान है कि 10 करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है।
उन्होंने बताया कि अप्रैल से जून का महीना नमक उत्पादन के लिए अहम होता है किसान नमक की खेती करते हैं और गोदाम तक पहुंचाने के लिए खेत में ही उसे जमा रखते हैं।
सुमेरा ने कहा, ‘‘करीब 12 लाख टन नमक पहले ही खारघोडा और जीनजुवाडा के गोदामों तक पहुंचा दिया गया था लेकिन तीन लाख टन नमक अब भी खेतों में था।’’
कच्छ का छोटा रण का इलाका पांच हजार वर्ग किलोमीटर में फैला है और पटडी व धरांगधरा तालुका के करीब 10 हजार लोग आठ महीने तक रहकर यहां नमक का उत्पादन करते हैं। मई महीने में नमक उत्पादन का काम चरम पर होता है जब नमक को मानसून से पहले गोदामों में पहुंचाया जाता है।
भाषा धीरज नरेश
नरेश

Facebook



