गुजरात में फर्जी बिलों के दो मामलों में एक अधिकारी निलंबित, 36 का तबादला |

गुजरात में फर्जी बिलों के दो मामलों में एक अधिकारी निलंबित, 36 का तबादला

गुजरात में फर्जी बिलों के दो मामलों में एक अधिकारी निलंबित, 36 का तबादला

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:32 PM IST, Published Date : July 30, 2021/11:13 pm IST

अहमदाबाद, 30 जुलाई (भाषा) गुजरात सरकार ने अहमदाबाद जिला पंचायत के प्रथम श्रेणी लेखा अधिकारी को सात करोड़ रुपये के फर्जी बिलों के घोटाले में कथित भूमिका के लिए शुक्रवार को निलंबित कर दिया। एक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गई।

उपमुख्यमंत्री नितिन पटेल ने एक बयान में कहा कि एक अन्य मामले में भावनगर जीएसटी कार्यालय में कार्यरत उपायुक्त से लेकर एक वरिष्ठ लिपिक समेत 36 अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है, ताकि पहले से जारी जांच प्रभावित न हो।

उन्होंने कहा कि राज्य के माल एवं सेवा कर कार्यालय ने फर्जी बिलों से जुड़े कर चोरी के एक रैकेट का खुलासा किया, जिसके बाद ये तबादले किये गए हैं।

पटेल ने कहा कि विभिन्न कार्यों के लिए फर्जी बिल जमा करके कथित तौर पर 7 करोड़ रुपये की हेराफेरी के मामले में अहमदाबाद जिला पंचायत के प्रथम श्रेणी लेखा अधिकारी हार्दिक प्रजापति को निलंबित कर दिया गया है और आगे की जांच के आदेश दिए गए हैं।

भाषा जोहेब अमित

अमित

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)