Gurugram Factory Blast: फायरबॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 लोगों की मौत
Gurugram Factory Blast: फायरबॉल फैक्ट्री में लगी भीषण आग, धमाकों की आवाज से इलाके में फैली दहशत, हादसे में 2 लोगों की मौत
Gurugram Factory Blast
गुरुग्राम। Gurugram Factory Blast: बीते कुछ दिनों से आगजनी की कई घटनाएं सामने आई है, वो फिर एसी में ब्लास्ट हो या फिर फैक्ट्री में ब्लास्ट हो। वहीं इस बीच खबर आई है कि गुरुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। बताया गया कि इस धमाके में 2 लोगों की मौत हो गई तो वहीं 3 से 4 लोग घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दमकल विभाग की 10 से ज्यादा गाड़ियां रात से ही मौके पर मौजूद हैं।
दरअसल, शुक्रवार देर रात 2 बजे रुग्राम के दौलताबाद इंडस्ट्रियल एरिया में फायरबॉल बनाने वाली एक फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया। धमाका इतनी जोरदार था कि कई किलोमीटर दूर तक उसकी आवाज सुनाई दी और फैक्ट्री के लगभग 500 मीटर के दायरे में बनी अन्य फैक्ट्रियां और मकान के घरों के शीशे टूट गए। हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहु्ंची पुलिस और दमकल विभाग की टीमें अंदर फंसे लोगों को रेस्क्यू करने में जुटी गई। वहीं इस हादसे में दो कर्मचारियों की मौत हो गई जबकि चार अन्य लोग घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया गया।
Gurugram Factory Blast: बता दें कि दमकल विभाग को जैसे ही आग की जानकारी मिली, उसके बाद गुरुग्राम के सभी फायर स्टेशन से लगभग 25 से ज्यादा गाड़ियां मौके पर भेजी गई हैं । दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया । घटना के बाद गुरुग्राम पुलिस और फोरेंसिक टीम भी मौके पर आई है।
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें
Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Facebook



