गुरुग्राम में मिट्टी का टीला ढहने की घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल

गुरुग्राम में मिट्टी का टीला ढहने की घटना में एक मजदूर की मौत, दो घायल

  •  
  • Publish Date - May 17, 2024 / 09:35 PM IST,
    Updated On - May 17, 2024 / 09:35 PM IST

गुरुग्राम, 17 मई (भाषा) हरियाणा के गुरुग्राम में एक निर्माणाधीन इमारत में काम करते समय मिट्टी का टीला ढहने से उसके नीचे दबकर एक मजदूर की मौत हो गई जबकि दो अन्य घायल हो गए। पुलिस ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक यह घटना बृहस्पतिवार अपराह्न करीब तीन बजे गुरुग्राम के सेक्टर-45 में एक इमारत के भूमिगत तल में हुई।

पुलिस ने बताया कि तीन मजदूर – लीलू बंसल, खुश्वर और खगरिया भूमिगत तल में काम कर रहे थे और उसी दौरान मिट्टी का एक टीला धंस गया। वे उसके नीचे दब गए।

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस और जिला प्रशासन की टीम मौके पर पहुंची और मजदूरों को बाहर निकाला और अस्पताल पहुंचाया। इनमें से एक मजदूर लीलू बंसल की इलाज के दौरान मौत हो गई। उन्होंने बताया कि बाकी लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

पीड़ित परिवार का आरोप है कि ठेकेदार ने उन्हें सुरक्षा उपकरण उपलब्ध नहीं कराये। हालांकि, पुलिस को अभी तक इस घटना के संबंध में कोई शिकायत नहीं मिली है।

भाषा रवि कांत माधव

माधव