Gyanvapi Survey: अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट को सौंपी दो पन्नों की सर्वे रिपोर्ट, डीएम और पुलिस कमिश्नर के सहयोग न करने की कही बात

Gyanvapi Survey : अजय मिश्रा ने सर्वे से संबंधित अपने दो पन्नों की रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन जज रवि कुमार दिवाकर को सौंप दी है।

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:02 PM IST
,
Published Date: May 19, 2022 8:22 am IST
Gyanvapi Survey: अजय कुमार मिश्रा ने कोर्ट को सौंपी दो पन्नों की सर्वे रिपोर्ट, डीएम और पुलिस कमिश्नर के सहयोग न करने की कही बात

Varanasi Gyanvapi Survey : वाराणसी। ज्ञानवापी सर्वे से एडवोकेट कमिश्नर अजय मिश्रा को हटाने के बाद अजय मिश्रा ने सर्वे से संबंधित अपने दो पन्नों की रिपोर्ट सिविल जज सीनियर डिवीजन जज रवि कुमार दिवाकर को सौंप दी है। कमिश्नर मिश्रा ने बताया कि वीडियोग्राफी से संबंधित चिप को राजकीय कोषागार के लॉकर में सुरक्षित रख दिया गया है। सूत्रों की मानें तो एडवोकेट मिश्रा ने अपनी रिपोर्ट में खंडित देव आग्रह, मंदिर का मलबा, हिंदू देवी-देवताओं और कमल की आकृति और शिल्पापट्ट का जिक्र किया है।

बता दें कि कमिश्नर मिश्रा की अगुवाई में 6 और 7 मई को कमीशन की कार्यवाही हुई थी। इसके बाद 14 से 16 मई तक तीन एडवोकेट कमिश्नर की मौजूदगी में ज्ञानवापी परिसर का सर्वे हुआ था। एडवोकेट कमिश्नर अजय कुमार ने अपनी रिपोर्ट में दूसरे दिन के सर्वे का जिक्र किया है। उन्होंने कहा कि दूसरे दिन के सर्वे में प्रदेश की सरकार, डीएम, पुलिस कमिश्नर ने सहयोग नहीं किया।

पुलिस और प्रशासन के सहयोग नहीं करने का आरोप

Gyanvapi Survey : रिपोर्ट में बताया गया कि विवादित स्थल में मुस्लिम समुदाय के 100 लोग के एकसाथ खड़े थे। पुलिस और प्रशासन ने इस कारण असमर्थता जताई। कमीशन की कार्यवाही भी इसके चलते पूरी नहीं हो सकी। बैरिकेडिंग कें अंदर प्रवेश पर प्रतिबंध के चलते और कोर्ट का स्पष्ट आदेश न होने के कारण शासन और प्रशासन ने 4:50 बजे कमीशन की कार्रवाई बंद कर दी।