हमास एक इजराइली बंधक का शव लौटाएगा

हमास एक इजराइली बंधक का शव लौटाएगा

हमास एक इजराइली बंधक का शव लौटाएगा
Modified Date: November 25, 2025 / 09:18 pm IST
Published Date: November 25, 2025 9:18 pm IST

देर अल-बलाह (गाज़ा पट्टी), 25 नवंबर (एपी) गाजा पर इजराइली हमलों, बढ़ते फलस्तीनी हताहतों एवं युद्धविराम के उल्लंघन के परस्पर दावों-प्रतिदावों के बीच चरमपंथी संगठन हमास ने कहा है कि वह इजराइल के साथ नाजुक प्रकृति के युद्धविराम के तहत मंगलवार को एक इजराइली बंधक का शव लौटाएगा।

हमास ने घोषणा की है कि उसे इस हफ्ते की शुरुआत में मध्य गाजा के एक शरणार्थी शिविर नुसेरात में शव मिला था। हमास ने टेलीग्राम पर बताया कि शव मंगलवार दोपहर को रेड क्रॉस की अंतरराष्ट्रीय समिति को सौंप दिया जाएगा।

दस अक्टूबर को अमेरिका की मध्यस्थता में शुरू हुए युद्धविराम के बाद से हमास ने 25 बंधकों के शव सौंपे हैं। माना जा रहा है कि तीन शव अब भी गाजा में हैं।

 ⁠

यह प्रक्रिया धीमी रही है, जिससे युद्धविराम पर खतरा मंडरा रहा है।

हमास का कहना है कि वह सभी शव तक नहीं पहुंच पाया है, क्योंकि ये शव फलस्तीनी क्षेत्र में इजराइल के दो साल लंबे अभियान के परिणामस्वरूप मलबे में तब्दील हुए ढांचों के नीचे दबे हुए हैं। इजराइल ने चरमपंथियों पर टालमटोल करने का आरोप लगाया है और धमकी दी है कि अगर सभी शव या उनके उवशेष वापस नहीं किए गए, तो वे सैन्य अभियान फिर से शुरू कर देंगे या मानवीय सहायता रोक देंगे।

इजराइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू के कार्यालय ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि यह देरी युद्धविराम का उल्लंघन है।

युद्ध विराम लागू होने के बाद से इजराइल ने 330 फलस्तीनियों के शव गाजा वापस भेज दिये हैं।

एपी सुरेश माधव

माधव


लेखक के बारे में