‘हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है’ महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी

'हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है' महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी

‘हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है’  महिला के इस बयान ने मचाई सनसनी, पति ने सुनसान जगह में रोकी थी गाड़ी
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 pm IST
Published Date: September 1, 2022 11:20 am IST

बिहार: आरा-बक्सर हाईवे पर अज्ञात हमलावरों ने व्यवसायी, उसकी पत्नी को गोली मारी। पत्नी ने बताया, “हम कुछ काम से जा रहे थे कि मेरे पती ने रास्ता पता करने का बोलकर गाड़ी एक सुनसान जगह रोकी और किसी से बात करने लगे। उन लोगों ने हम पर हमला किया। हमें अपने पति पर हमको मरवाने का शक है।”    >>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read more :  बड़ी राहत : दुनिया में घट रहे कोरोना के नये मामले, मौतों में भी गिरावट : WHO

वहीं घटना के संबंध में भोजपुर SP संजय कुमार सिंह ने कहा  यह लोग रेस्टोरेंट से खाना खाकर वापस आ रहे थे तब यह घटना घटी। परिजनों ने भी ज़्यादा जानकारी नहीं दी है और घटना का कारण क्या हो सकता है यह भी स्पष्ट नहीं कर पा रहे हैं। संकेत से पता चल रहा है कि पहले से कुछ चल रहा है। जो संकेत दिए गए हैं उस पर जांच करेंगे।

 ⁠

 


लेखक के बारे में