हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह |

हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह

हरियाणा विधानसभाध्यक्ष ने अलग विधानसभा इमारत के लिए जगह मुहैया कराने का किया आग्रह

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:10 PM IST, Published Date : September 23, 2021/2:26 am IST

चंडीगढ़, 22 सितंबर (भाषा) हरियाणा के विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता ने बुधवार को कहा कि उन्होंने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की और राज्य की नयी विधानसभा इमारत के लिए जगह का मुद्दा उठाया।

गुप्ता पूर्व में जगह की कमी का उल्लेख करते हुए नयी विधानसभा इमारत की जरूरत का मुद्दा उठाते रहे हैं।

गुप्ता ने कहा कि चूंकि चंडीगढ़ प्रशासन केंद्रीय गृह मंत्रालय के अंतर्गत आता है, इसलिए नए परिसर के लिए जगह यहां के प्रशासन को देनी होगी।

गुप्ता ने कहा कि मंगलवार को दिल्ली में गृह मंत्री के साथ बैठक के दौरान उन्होंने नए काम्प्लेक्स के लिए मौजूदा विधानसभा परिसर के पास उपयुक्त जगह पर जमीन देने का अनुरोध किया।

गुप्ता ने यहां संवाददाताओं से कहा कि गृह मंत्री ने आश्वासन दिया कि वे इस पर विचार करेंगे और जल्द ही कोई फैसला लेंगे।

उल्लेखनीय है कि हरियाणा और पंजाब विधानसभा काम्प्लेक्स एक ही इमारत में स्थित हैं।

भाषा अमित शोभना

शोभना

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers