हरियाणा निकाय चुनाव मतगणनाः भाजपा-जजपा गठबंधन ने कई सीट जीतीं |

हरियाणा निकाय चुनाव मतगणनाः भाजपा-जजपा गठबंधन ने कई सीट जीतीं

हरियाणा निकाय चुनाव मतगणनाः भाजपा-जजपा गठबंधन ने कई सीट जीतीं

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:03 PM IST, Published Date : June 22, 2022/4:48 pm IST

चंडीगढ़, 22 जून (भाषा) हरियाणा की 46 नगर निकाय इकाईयों के लिए हुए चुनाव में ज्यादातर सीटों पर भारतीय जनता पार्टी (भाजपा)-जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) गठबंधन को सफलता हाथ लगी है।

राज्य में 18 नगर परिषदों और 28 नगरपालिका समितियों के लिए रविवार को मतदान हुआ था।

राज्य चुनाव आयोग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि 18 नगर परिषदों में से अब तक 15 के नतीजे घोषित हो चुके हैं।

राज्य चुनाव आयोग के सचिव इंदरजीत सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया, ‘‘अठारह में से, 15 के परिणाम घोषित कर दिए गए हैं, जबकि भिवानी, बहादुरगढ़ और पलवल परिषदों के परिणाम शीघ्र ही आने की उम्मीद है। भाजपा ने आठ, जेजेपी ने एक, इंडियन नेशनल लोकदल (इनेलो) ने एक और निर्दलीयों ने पांच सीटें जीती हैं।’’

अधिकारी ने बताया कि 28 नगरपालिका समितियों में से भाजपा ने 12, जेजेपी ने दो, आम आदमी पार्टी (आप) ने एक, जबकि निर्दलीय ने 13 पर जीत हासिल की है।

वोटों की गिनती बुधवार सुबह आठ बजे शुरू हुई।

मतदान में 70 प्रतिशत से अधिक मतदाताओं ने अपने मताधिकारों का इस्तेमाल किया था।

राज्य में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी और जननायक जनता पार्टी गठबंधन के अलावा आम आदमी पार्टी (आप) के प्रत्याशी अपनी पार्टी के चुनाव चिह्न पर चुनाव लड़े थे, लेकिन कांग्रेस के कई नेता निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतरे थे।

भाषा सुरेश पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)