कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी |

कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी

कुंडली-सिंघू सीमा बंद होने के मामले में हरियाणा सरकार की समिति रविवार को किसानों से बात करेगी

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:54 PM IST, Published Date : September 17, 2021/11:00 pm IST

चंडीगढ़, 17 सितंबर (भाषा) हरियाणा सरकार की एक उच्चस्तरीय समिति कुंडली-सिंघू सीमा पर राष्ट्रीय राजमार्ग-44 पर बंद की स्थिति को समाप्त करने के लिए प्रदर्शनकारी किसान यूनियन नेताओं से रविवार को बात करेगी। एक आधिकारिक विज्ञप्ति में यह जानकारी दी गयी।

इसमें कहा गया कि सोनीपत जिले के मुरथल में बैठक होगी।

बयान में कहा गया, ‘‘राज्यस्तरीय उच्चाधिकार प्राप्त समिति के सदस्य अनेक किसान संगठनों के साथ वार्ता करेंगे। 43 किसान संगठनों के पदाधिकारियों को इस बैठक में शामिल होने के लिए आमंत्रित किया गया है।’’

हरियाणा सरकार ने बुधवार को समिति बनाई थी। इससे एक दिन पहले सोनीपत के उपायुक्त ललित सिवाच ने बंद को लेकर किसान प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की थी।

भाषा वैभव पवनेश

पवनेश

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)

Flowers