उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई |

उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई

उच्च न्यायालय दिल्ली में अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में याचिका पर 29 सितंबर को करेगा सुनवाई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:49 PM IST, Published Date : September 27, 2021/12:59 pm IST

नयी दिल्ली, 27 सितंबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सोमवार को कहा कि यहां अदालत परिसरों में सुरक्षा के बारे में एक याचिका पर वह 29 सितंबर को सुनवाई करेगा।

मुख्य न्यायाधीश डी एन पटेल और न्यायमूर्ति ज्योति सिंह की पीठ के समक्ष अधिवक्ता रिचा सिंह ने इस मामले का उल्लेख करते हुए कहा कि उन्होंने 2019 से लंबित एक याचिका पर जल्द सुनवाई के लिए आवेदन दिया है और रोहिणी अदालत परिसर में हालात का विशेष तौर पर जिक्र किया।

सिंह ने बताया कि एक जवाबी हलफनामा दायर किया गया है और इसमें जमीनी हालात में खामियों को उजागर किया गया है।

इस पर न्यायमूर्ति पटेल ने कहा, ‘‘आपके आवेदन पर बुधवार को सुनवाई की जाएगी।’’

उल्लेखनीय है कि 24 सितंबर को रोहिणी के अदालत कक्ष में गोलीबारी की घटना में तीन गैंगस्टर मारे गए थे और एक विधि प्रक्षिशु घायल हो गई थीं। रोहिणी अदालत में शुक्रवार को गैंगस्टर जितेंद्र गोगी की, वकील के भेष में आये दो हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी थी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में दोनों हमलावर भी मारे गए थे। संदेह है कि दोनों टिल्लू गिरोह के सदस्य थे।

भाषा

मानसी अनूप

अनूप

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)