नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में 300 दिव्यांग खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच हुई |

नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में 300 दिव्यांग खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच हुई

नोएडा के एमिटी विश्वविद्यालय में 300 दिव्यांग खिलाड़ियों के स्वास्थ्य की जांच हुई

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:15 PM IST, Published Date : April 6, 2022/12:09 am IST

नोएडा (उप्र), पांच अप्रैल (भाषा) नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में ‘आजादी का अमृत महोत्सव’ के तहत खेल एवं युवा मंत्रालय के विशेष ओलंपिक की ओर से दिव्यांग खिलाड़ियों के लिए ‘नेशनल हेल्थ फेस्ट फॉर दिव्यांगजन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत गौतमबुद्ध नगर के सांसद डॉ. महेश शर्मा ने की। स्वास्थ्य शिविर में करीब 300 से अधिक दिव्यांग खिलाड़ियों की आंख, कान, पैर, स्वास्थ्य एवं पोषण की जांच की गई।

इस अवसर पर सांसद डॉ. महेश शर्मा ने खिलाड़ियों के मंगलमय जीवन की कामना करते हुए उनका उत्साह बढ़ाया। तोक्यो पैरा ओलंपिक में देश के दिव्यांग खिलाड़ियों के शानदार प्रदर्शन का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि ये एथलीट भी विशेष ओलंपिक में हिस्सा लेकर स्वर्ण पदक जीतेंगे और देश का नाम पूरे विश्व में रोशन करेगें।

भाषा सं सुरभि

सुरभि

 

(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)