तमिलनाडु के ऊटी में गर्मी से टूटा रिकॉर्ड

तमिलनाडु के ऊटी में गर्मी से टूटा रिकॉर्ड

  •  
  • Publish Date - April 30, 2024 / 05:17 PM IST,
    Updated On - April 30, 2024 / 05:17 PM IST

उधगमंडलम (तमिलनाडु), 30 अप्रैल (भाषा) तमिलनाडु के उधगमंडलम को इस गर्मी में राहत मिलती नहीं दिखाई दे रही है क्योंकि तापमान में होती वृद्धि राज्य के इस ‘हिल स्टेशन’ में भी पारे को बढ़ा रही है।

चेन्नई स्थित क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र (आरएमसी) के अतिरिक्त महानिदेशक एस बालचंद्रन का कहना है कि पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र रहे इस स्थान पर 29 अप्रैल को अब तक का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया, जो सामान्य से 5.4 डिग्री अधिक था।

उधगमंडलम में 29 अप्रैल 1986 को अधिकतम तापमान 28.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था, जो अब तक का सबसे ज्यादा था।

मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर आंतरिक तमिलनाडु के अलग-अलग हिस्सों में लू की स्थिति बनी रहने की चेतावनी दी गयी है और तीन मई तक के लिए ‘येलो’ अलर्ट जारी किया गया है।

इरोड जिले में अधिकतम तापमान 42 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जबकि चेन्नई में तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस रहा। कन्याकुमारी और तिरुनेलवेली जिलों में हल्की बारिश की संभावना जताई गयी है।

गर्मी के दिनों में तपती गर्मी से राहत पाने के लिए ऊटी आने वाले पर्यटक यहां पड़ती गर्मी से हैरान हो गये हैं।

एक रिसॉर्ट के प्रबंधक बालाजी ने कहा, ”रात में तापमान ठंडा था, जिससे हमारे मेहमानों को थोड़ी राहत जरूर मिली।”

भाषा जितेंद्र रंजन

रंजन