Weather Alert Tomorrow || Image- IBC24 News Archive
Weather Alert Tomorrow: नई दिल्ली: देशभर के मौसम में इन दिनों कई तरह के बदलाव देखने को मिल रहें है ,.बात करें देश की राजधानी की तो दिल्ली-एनसीआर समेत पूरे देश में अगले कुछ घंटों के भीतर मौसम एक बार फिर बदलने की संभावना है। इसके बाद तीन दिन भारी बारिश, आंधी-तूफान और भयंकर शीतलहर चलने की चेतावनी जारी की गई है।
बात देश के मध्य राज्य मध्यप्रदेश की करें तो एमपी में इन दिनों कड़ाके की ठंड की चपेट में है। प्रदेश में बीते 24 घंटे से तापमान लगातार गिर रहा है और अगले दो दिनों तक शीतलहर चलने की संभावना जताई गई है। हालांकि, फिलहाल प्रदेश में बारिश की कोई बड़ी संभावना नहीं है, लेकिन कुछ स्थानों पर हल्की बूंदाबांदी हो सकती है। शीतलहर के कारण लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है और इसका सबसे ज्यादा प्रभाव स्कूली बच्चों पर देखा जा रहा है।
Weather Alert Tomorrow: प्रदेश के 26 से अधिक शहरों में पारा 10 डिग्री से नीचे दर्ज किया गया। शहडोल के कल्याणपुर में सबसे कम तापमान 4 डिग्री रिकॉर्ड हुआ। उमरिया में 4.8 डिग्री, राजगढ़ में 5 डिग्री, रीवा में 5.4 डिग्री, नौगांव (छतरपुर) में 5.7 डिग्री और खजुराहो में 6.4 डिग्री तापमान दर्ज किया गया।
रायसेन में 7.4 डिग्री, दमोह और सतना में 7.5 डिग्री, मंडला में 8 डिग्री, मलाजखंड में 8.1 डिग्री, दतिया में 8.3 डिग्री और गुना में 8.4 डिग्री तापमान रहा। बैतूल में 8.5 डिग्री, सीधी में 8.6 डिग्री, छिंदवाड़ा में 8.8 डिग्री, धार में 9.1 डिग्री और श्योपुर, सिवनी व नरसिंहपुर में 9.4 डिग्री दर्ज किया गया। सागर में पारा 9.9 डिग्री दर्ज हुआ।
Weather Alert Tomorrow: इंदौर में तापमान 6.2 डिग्री, ग्वालियर में 7.6 डिग्री, जबलपुर में 7.8 डिग्री और भोपाल में 8.2 डिग्री रिकॉर्ड किया गया, जबकि उज्जैन में पारा 10 डिग्री तक पहुंचा। प्रदेश में कड़ाके की ठंड ने चेतावनी के साथ दस्तक दे दी है और प्रशासन ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की है।
इन्हें भी पढ़ें:-